
बेटी को परेशान कर रहे युवक ने पिता को उतारा मौत के घाट
बेटी को परेशान कर रहे युवक ने पिता को उतारा मौत के घाट
नागपूर : इमामवाडा पोलीस ठाणे के जाट तरोटी चौकी के सामने बुधवार दोहपर को हत्या की वरदात हुई.मृतक 53 नरेश वालदे है. नरेश को बुधवार दोहपर किसी अंजान व्यक्तीने मिलने के लिए बुलाया था.जब वे अपने दोपहिया गाडी पर थे जात तरोटी चौकी के सामने पहुचे तभी एक गाडी पर सवार दो हमलावरो ने वरून बीच चौक पर खंजर से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये
आरोपी नितेश उर्फ नाना मेश्राम, ईश्वर उर्फ जाकी सोमुवर है.
मृतके परिवार के अनुसार नाना मेश्राम पिछले चार वर्षे नरेश की बेटी को परेशान कर रहा था जब नरेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दियी थी. जिसकी शिकायत इमामवाडा पोलीस ठाणे मे की गई थी. लेकीन आरोपी पर कोई कारवाई नही कीयी गई अब हत्या के बाद पोलीस हरकत मे आ गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश सुरू जारी है इस घटना के बाद क्षेत्र मे भारी तणाव का है और लोग कानून व्यवस्थापन साल उठा रहे है.बेटी को परेशान कर रहे युवक ने पिता को उतारा मौत के घाट
नागपूर : इमामवाडा पोलीस ठाणे के जाट तरोटी चौकी के सामने बुधवार दोहपर को हत्या की वरदात हुई.मृतक 53 नरेश वालदे है. नरेश को बुधवार दोहपर किसी अंजान व्यक्तीने मिलने के लिए बुलाया था.जब वे अपने दोपहिया गाडी पर थे जात तरोटी चौकी के सामने पहुचे तभी एक गाडी पर सवार दो हमलावरो ने वरून बीच चौक पर खंजर से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये
आरोपी नितेश उर्फ नाना मेश्राम, ईश्वर उर्फ जाकी सोमुवर है.
मृतके परिवार के अनुसार नाना मेश्राम पिछले चार वर्षे नरेश की बेटी को परेशान कर रहा था जब नरेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दियी थी. जिसकी शिकायत इमामवाडा पोलीस ठाणे मे की गई थी. लेकीन आरोपी पर कोई कारवाई नही कीयी गई अब हत्या के बाद पोलीस हरकत मे आ गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश सुरू जारी है इस घटना के बाद क्षेत्र मे भारी तणाव का है और लोग कानून व्यवस्थापन साल उठा रहे है.