
कलंब में के तिरझडा पारधी पति ने की पत्नी, ससुर और दो सालों की हत्या, पुलिस ने आरोपी जमाई को गिरफ्तार किया

यवतमाल जिले के कलंब तहसील के तिरझडा पारधी में देर रात बड़ा हत्याकांड हुआ है। अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह में आरोपी गोविन्द पवार ने न केवल अपनी पत्नी बल्कि ससुराल वालों को भी मार डाला। आरोपी ने एक साथ 4 लोगों की हत्या की है। आरोपी गोविन्द और उसकी पत्नी रेखा के बीच अक्सर वाद – विवाद होता था, बात बढ़ने पर रेखा अपने मायके आ गई थी। इसी बात से गुस्साए गोविन्द का अपने ससुराल वालों से भी विवाद चल रहा था। घटना वाली रात वो अपने ससुराल पहुंचा और धारदार शस्त्र से सब पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी पत्नी ससुर और दो सालों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हमले में उसकी सास गंभीर रूप से जख्मी हुई है। जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुँचाया। बाद में इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी जमाई को गिरफ्तार कर लिया है।
Live Cricket
Live Share Market