
सुवर के हमले मे किसान घायल
नागपुर: सुवर के हमले में किसान गंभीर घायल हुवा यह घटना नागपूर जिले की पारशिवनी तहसील की है.!बनपुरी गांव के किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हिंसक जानवरों के हमलों को लेकर चर्चा में रहने वाली रामटेक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बनपुरी गांव के किसान अरविंद धोटे सुबह 7 बजे के लगभग अपने खेत में जानवरों के लिए चारा कांटने गये हुए थे।इसी बीच झाड़ियों में छिप कर बैठे जंगली सुवर ने किसान पर हमला कर दिया, जिसमें किसान कमर के नीचे के हिस्से में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रामटेक उपजिला रुग्णालय पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने कामठी स्थित निजी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया है। पिडित किसान ने वन विभाग से आर्थिक मदद की मांग की है।
Live Cricket
Live Share Market