
आर्णी के बच्चे को तेलंगाना के आदिलाबाद में बेचा
यवतमाल: जिले की आर्णी तहसील में चार लोगों द्वारा एक बच्चे को बेचने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बच्चे के माँ की शिकायत पर कोपरा के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुष्पा श्रवण देवकर (27) ने अरनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बच्चे को चार लोगों ने तेलंगाना के आदिलाबाद में बेच दिया है। यह खबर सुनते ही सब सन्न रह गए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाँच शुरू की. आख़िरकार पुलिस ने गुरुवार को कोपरा के रहने वाले श्रवण दादाराव देवकर और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक टीम ने बच्चे को वापिस ला लिया है.
Live Cricket
Live Share Market
